दुर्गा पूजा पंडाल में हुई फायरिंग, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम


अयोध्या। एडीजी लखनऊ जोन एस.एन. सबत ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना निजी दुश्मनी के कारण हुई। बताया गया कि मृतक का दिन में एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। घटना का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। दुर्गा पंडाल में बुधवार को हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने गुरुवार को देवकाली तिराहे पर युवक का शव रखकर रोड़ जाम कर दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजन माने। एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात नील गोदाम पूजा पंडाल में दो मोटर साइकिलों पर सवार हमलावर पहुंचे और उन्होंने मनजीत यादव पर गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उनके बगल में बैठी दो नाबालिग लड़कियों और एक युवक को भी गोली लगी है और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों को लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

इस घटना के बाद पंडाल के अंदर अफरातफरी मच गई और हमलावर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी लखनऊ जोन एस.एन. सवत ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना निजी दुश्मनी के कारण हुई। पांडेय ने बताया कि मृतक का दिन में एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। घटना का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव