कोरोना वायरस, फाइलेरिया व कुष्ठ रोग से बचाव हेतु लोगों को किया गया जागरू
सीतापुर। प्रोजेक्ट वाश माय आईज के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया( जर्मन लेप्रोसी एंड
टीबी रिलीफ एसोसिएशन) द्वारा गांव गांव जाकर स्वच्छता व स्वास्थ्य
जागरूकता बैठक व स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता रथ के माध्यम से गांव
गांव जाकर स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक
करने का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में ग्राम भगौतीपुर व बेदौरा ब्लॉक
परसेंडी में स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता बैठक की गई जिसमें जीएलआरए
टीम से काउंसलर प्रतिभा मिश्रा ने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए
आपस में कम से कम 2 गज की दूरी, मास्क या साफ कपड़े से मुंह व नाक को ढक कर
रखना व 18 वर्ष के ऊपर उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने
पर चर्चा किया काउंसलर आदित्य प्रकाश दीक्षित ने स्वयं की व अपने आसपास के
क्षेत्रों की व हैंड पंप के आसपास साफ-सफाई रखने तथा घर से निकलने वाले
कचरे को ढक्कन दार डिब्बे में डालने आदि पर चर्चा किया।
काउंसलर सुरभि
गुप्ता व आशा बहू ने डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियों के लक्षण व
बचाव हेतु विस्तृत चर्चा किया मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी का प्रयोग
करने व किसी व्यक्ति को हाथी पाव/ फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, टीबी रोग आदि के
लक्षण दिखाई दे उसको तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच व उपचार
पर जोर दिया गया। जीएलआरए टीम ने फाइलेरिया मरीजों को फाइलेरिया से प्रभावित अंगों को की देखरेख साफ सफाई का प्रशिक्षण भी दिया गया।