कोरोना वायरस, फाइलेरिया व कुष्ठ रोग से बचाव हेतु लोगों को किया गया जागरू


सीतापुर प्रोजेक्ट वाश  माय आईज  के अंतर्गत जीएलआरए इंडिया( जर्मन लेप्रोसी एंड  टीबी रिलीफ एसोसिएशन) द्वारा गांव गांव जाकर स्वच्छता  व स्वास्थ्य जागरूकता बैठक व  स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता  रथ के माध्यम से गांव गांव जाकर  स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
 
इसी क्रम में ग्राम  भगौतीपुर व बेदौरा  ब्लॉक परसेंडी  में  स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता बैठक की गई जिसमें जीएलआरए टीम से काउंसलर प्रतिभा मिश्रा ने कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए आपस में कम से कम 2 गज की दूरी, मास्क या साफ कपड़े से मुंह व नाक को ढक कर रखना व 18 वर्ष के ऊपर उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने पर चर्चा किया काउंसलर आदित्य प्रकाश दीक्षित ने स्वयं की व अपने आसपास के क्षेत्रों की व हैंड पंप के आसपास साफ-सफाई रखने तथा घर से निकलने वाले कचरे को ढक्कन दार डिब्बे में डालने आदि पर चर्चा किया।
 
काउंसलर सुरभि गुप्ता व आशा बहू ने डायरिया, मलेरिया, टाइफाइड आदि बीमारियों के लक्षण व बचाव हेतु विस्तृत चर्चा किया  मच्छरों से बचाव हेतु  मच्छरदानी का प्रयोग करने व किसी व्यक्ति को हाथी पाव/ फाइलेरिया, कुष्ठ रोग,  टीबी रोग आदि के लक्षण दिखाई दे उसको तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर  जांच व उपचार पर जोर दिया गया। जीएलआरए टीम ने फाइलेरिया मरीजों को फाइलेरिया से प्रभावित अंगों को की देखरेख साफ सफाई  का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव