मुख्यमंत्री ने लखीमपुर की घटना में पत्रकार के निधन की घोर निंदा की

लखनऊ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति लखीमपुर जनपद की घटना में पत्रकार रमन कश्यप के निधन की घोर निंदा करती है । इस कृत्य को करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही राज्य सरकार को करे। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिव शरण सिंह समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रमन कश्यप के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है।
 
रमन कश्यप साधना न्यूज़ चैनल के संवाददाता थे। रमन के परिवार में इनके पिता जिनकी दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता की जाए एवं घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। समिति ने राज्य सरकार से मांग किया है कि रमन कश्यप के परिजन को एक करोड़ की सहायता तुरंत दे एवं घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव