राज्य क्षयरोग अधिकारी से प्रदेश अध्यक्ष ने की औपचारिक भेंट

लखनऊ। क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने मंगलवार को संयुक्त निदेशक एवम् राज्य क्षयरोग अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता से मुलाकात कर औपचारिक भेंट की। क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने संयुक्त निदेशक एवम् राज्य क्षयरोग अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता को स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं से अवगत कराकर समस्याओं के निराकरण कराने की माँग किया।
 
प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने कहा कि हम सब कर्मचारी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे और सरकार के सपनों को साकार करने का भरसक प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठा.मयंक प्रताप सिंह ने क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की और कहा कि हमें सरकार के सपनों को साकार करना है। इस मौके पर संघ के महामंत्री अनुज शर्मा प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदेश सचिव अनुज मिश्र संघ की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे टीवी एचबी विक्रांत गुप्ता,पंकज गुप्ता, मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव