समर विहार कॉलोनी, आलमबाग लखनऊ में पीएनजी का कार्य प्रारंभ
लखनऊ। समर विहार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के एस एबट और प्रसिद्ध समाजसेवी स्थानीय सभासद गिरीश मिश्रा के अथक प्रयासों से आज से समर विहार कॉलोनी में ग्रीन गैस द्वारा गैस की पाइप लाइन डालने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों की उपस्थिति में गिरीश मिश्रा तथा के एस एबट द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया गया।
उपस्थित जन समूह के सामने ग्रीन गैस द्वारा अधिकृत ठेकेदार फैयाज़ ने पाइप डालने तथा उसके बाद पूरी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला एवं निवासियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। गिरीश मिश्रा ने सूचित किया कि कॉलोनी ही नही उनके पूरे वार्ड रामजीलाल पटेलनगर में इस कार्य की स्वीकृति हो गयी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के एस एबट ने सभासद, ठेकेदार और आगन्तुकों के प्रति आभार प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की समाप्ति सूक्ष्म जलपान उपरांत हुआ।