अन्तर जनपदीय पुलिस पुरूष एवं महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता का किया गया शुभारम्भ
कानपुर देहात। कानपुर की 24वीं अन्तर जनपदीय पुलिस पुरूष एवं महिला बैडमिन्टन प्रतियोगिता वर्ष 2021 का शुभारम्भ कानपुर देहात के स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, औरैया, फतेहगढ़, झॉसी, जालौन एवं ललितपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। उदघाटन मैच जनपद कानपुर नगर और जनपद जालौन के मध्य खेला गया, जिसमें कानपुर नगर विजयी रहा। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक, कानुपर देहात द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर घनश्याम चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक, अरूण कुमार क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, सुरेन्द्र सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, रामशरण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक तथा डा0 संजय त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।