विभिन्न राज्यों के कोरोना योद्धाओं के सम्मान में निकलेगी "विजय यात्रा"

  
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में 7 नवंबर को विभिन्न राज्यों से आ रहे कोरोना योद्धाओं के सम्मान‌ में शहर में विजय यात्रा भी निकलेगी। कोरोना योद्धाओं के स्वागत के लिए शहर को तोरणद्वारों से सजाया जाएगा। एनसीसी स्काउट के छात्र-छात्राएं सलामी देंगे। विजय यात्रा के प्रभारी अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि विजय यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है। सुपर मार्केट से सभागार तक के रास्ते को तोरणद्वारों से सजाया जाएगा। दो दर्जन तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं। विजय यात्रा सुपर मार्केट से शाम 4 बजे शुरू होगी। सुपर मार्केट में व्यापारियों शिक्षकों युवाओं की तरफ से योद्धाओं का तिलक लगाकर माला पहनाकर सम्मान किया जाएगा। यही एनसीसी और स्काउट के छात्र-छात्राएं सलामी देंगे।
 
उन्होंने बताया कि विजय यात्रा सुपर मार्केट से शुरू होकर कचहरी रोड हाथी पार्क डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए शहीद चौक पहुंचेगी। शहीद चौक पर दीप दान करके योद्धा शहीदों को नमन करेंगे। इसके बाद आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में करुणा शंकर मिश्रा, नीलेश मिश्रा, पीयूष द्विवेदी, सुयश मिश्रा सेनानी, सर्वेश पांडे, शिखर द्विवेदी, कल्याणी मिश्रा, जागृति मिश्रा, यशी और शिखर आदि जुटे हुए हैं ‌‌। उन्होंने कार्यक्रम में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब और मणिपुर से आ रहे कोरोना योद्धा की विजय यात्रा और सम्मान समारोह में भाग लेने का सभी से अनुरोध किया।
 
सम्मानित किए जाएंगे देश के पांच कोरोना योद्धा आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से 7 नवंबर को फिरोज गांधी कॉलेज सभागार में आयोजित आचार्य स्मृति दिवस में पांच कोरोना योद्धाओं-जितेंद्र सिंह "शंटी" (नई दिल्ली), हरजीत सिंह गिल (पटियाला- पंजाब), श्रद्धा श्रंगारपुरे और राहुल तिवरेकर (नासिक-महाराष्ट्र), मथनमी हुंग्यो (मणिपुर) और वर्षा वर्मा (लखनऊ) को सम्मानित किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव