अपनी नेक कमाई का सादा भोजन भगवान को अर्पण करके, पाने से हाजमा ठीक रहता है



अपनी नेक कमाई का सादा भोजन भगवान को अर्पण करके, पाने से

· रोग नहीं होता

· लाभ रहता है

· हाजमा ठीक रहता है

· दस्त साफ होता है

· शरीर हलका रहता है

· तकलीफ बनाने वाले को (भी) नहीं होती

· खाने वाला जल्दी खाकर उठ जाता है

· कई बर्तन नहीं लगते

· भजन में मन धीरे -धीरे लगने लगता है

· मति -शुद्ध होकर पाप (भी) कटते हैं

नेक कमाई के सादा भोजन के लाभ महाराज जी भक्तों को समझा रहे हैं। 

इतने सारे लाभ के अलावा, नेक कमाई का भोजन करने से (बहुत सारा नहीं), उस परम आत्मा की साधना करने में, उनके भजन में मन को एकाग्र करने में भी बहुत सहायता संभव है वो परम आत्मा हमारे इष्ट हो सकते हैं या जो भी देवी -देवता जिसे हम मानते हों

महाराज जी सबका भला करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव