क्रिकेट प्रतियोगिता में लोक निर्माण विभाग( विश्व बैंक) की टीम ने विजय हासिल की
लखनऊ। यू00पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 12 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया कि आज दिनांक 27.11.2021 को लोक निर्माण विभाग आगरा जोन एवं लोक निर्माण विभाग मुख्यालय (विश्व बैंक) की टीमों के मध्य खेला गया।
टॉस जीतकर विश्व बैंक की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिए। आगरा टीम ने सनी आनन्द के 44 रन, उमेश एवं राहुल कुमार के 28-28 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर बनाया। विश्व बैंक की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके 2 विकेट शीघ्र ही आउट हो गए मगर, आशीष कुशवाहा के नाबाद 58 रन व जितेन्द्र यादव के नाबाद 17 रन की मदद से विश्व बैंक की टीम ने 13.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। विश्व बैंक की ओर से 4 विकेट प्राप्त करने वाले सुनीत पटेल को मैन आफ दी मैच चुना गया। प्रेजेन्टेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।