बढ़ती बेरोजगारी को रोकने में भाजपा सरकार नाकाम - समाजवादी पार्टी



उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट-2021 की परीक्षा 28 नवम्बर 2021 को प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण रद्द हो गयी जिससे अनगिनत छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।

प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 का रद्द होना इसका प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने में भाजपा सरकार नाकाम है।

समाजवादी पार्टी के युवा संगठन युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के जिला/महानगर संगठनों ने पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर मांग किया है कि सरकार अविलम्ब पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराये, आगामी आयोजित टेट परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने हेतु यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी/बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये। इसके साथ 26 नवम्बर 2021 को आयोजित टेट परीक्षा हेतु आवागमन में हुयी आर्थिक क्षति की प्रतिपूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव