भारत रत्न मौलाना आजाद को उनकी महान सेवाओं के लिए सदैव याद किया जाएगा- एडवोकेट बृज भान सिंह
लखनऊ। भारत के प्रथम शिक्षामंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल
कलाम आजाद की जयंती पर लखनऊ बार एसोसिएशन के आगामी चुनाव में महामंत्री
पद के प्रत्याशी एडवोकेट बृज भान सिंह ‘भानू’ ने उनको भावपूर्ण नमन करते
हुए कहा कि हमें उनकी विरासत को सहेजने और आगे बढ़ाने की जरूरत हैं।
एडवोकेट बृज भान सिंह ‘भानू’ ने इस संवाददाता से एक
विशेष बातचीत में कहा कि भारत के प्रथम शिक्षामंत्री, स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी, लब्धप्रतिष्ठ कवि, लेखक, पत्रकार, शिक्षाविद भारत रत्न मौलाना
आजाद की जयंती पर मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ की प्रासंगिकता
तब स्थापित होगी जब इस देश से निरक्षरता को पूर्णतया समाप्त कर दिया जाय।
इसके अलावा मौलाना अबुल कलाम आजाद की विरासत को सहेजने का तात्पर्य यह
हैं कि हमको अपने समाज को एकजुट करके सामाजिक सौहार्द के रास्ते पर आगे
बढ़ाना है तभी हम संसार में अपने देश को एक खुशहाल और शांतिपूर्ण राष्ट्र
के रूप में स्थापित कर पाएंगे।
प्रस्तुति : नैमिष प्रताप सिंह