बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आस्था जताते हुए आज बसपा, कांग्रेस और भाजपा के कई नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय किसान सेना ने समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा की जबकि कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने समर्थन देने का वचन दिया। 
 
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ आए सभी नेताओं का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि वे जनता तक समाजवादी पार्टी को पहुंचाने में मदद करेंगे। तुलसीपुर बलरामपुर के पूर्व बसपा प्रत्याशी अकील अहमद, यासीन गाजी उपाध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ बुलन्दशहर तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। प्रखर कलहंस, बलरामपुर भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के सदस्य बने है। अलीगढ़ जनपद के पार्षद मुसर्रफ हुसेन, जिला सचिव बसपा मोहम्मद मुजाहिद, पीस पार्टी के मण्डल अध्यक्ष जुनैद अहमद, प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष नजीर अहमद के अतिरिक्त मोहम्मद इदरीस सैफी, एवं शाह आलम बसपा तथा अजीत प्रताप सिंह प्रदेश सचिव कांग्रेस ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 
 
अखिल भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम राज सिंह पटेल के साथ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, महासचिव महेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष लालमणि पटेल ने समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा की। नवनिर्माण पार्टी की ललिता कटियार, पोलिटिकल जस्टिस पार्टी के राजेश सिद्धार्थ, लेबर एस पार्टी के राम प्रकाश बघेल तथा नहटौर बिजनौर के राजा अंसारी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव