गुरुद्वारा नाका हिंडोला में दिवाली की छुट्टियों के बाद पुनः प्रारंभ हुआ मिशन वैक्सीनेशन
लखनऊ। लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहा वैक्सीनेशन सेंटर
ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में दीपावली की 4 दिन की छुट्टी के बाद
आज पुनः प्रारंभ हुआ कई दिन की छुट्टियों के बाद वैक्सीनेशन प्रारंभ होने
पर वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ गुरुद्वारा नाका हिंडोला में पहुंची
यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज
वैक्सीन लगवाने वालों में काफी उत्साह था तथा कुल 565 लोगों को को
वैक्सीनेशन किया गया। इनमें से अधिकतर वैक्सीन लगवाने वाले अपनी सेकंड डोज
लगवाने के लिए आए थे जिन्होंने अपनी सेकंड डोज लगवाने के बाद अपना
वैक्सिनेशन कंप्लीट किया हमारी कमेटी पुनः नगर वासियों से अपील करती है कि
जिन लोगों ने अभी तक अपना वैक्सिनेशन कम्पलीट नहीं किया कृपया करके शीघ्र
अति शीघ्र वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित जोन में शामिल हो।