उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही को तीन परियोजनाओं की सौगात दी
भदोही। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद भदोही में रामपुर घाट से मीरजापुर को जोड़ने हेतु गंगा पुल बनाने की सौगात तथा माधोसिंह रेवले ओवर ब्रिज बनाने की सौगात, डेंगूरपुर घाट पर पुल निर्माण करने की सौगात दी। उन्होने जनपद के सभी निर्माण कार्य करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्ययोजना बनाकर निमार्ण कार्य का प्रस्ताव शासन को यथाशीघ्र भेजें।
उन्होने कहा कि आज जनपद भदोही अपनी एक नयी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। जनपद के जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक पूरी निष्ठा के साथ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुॅचाने का कार्य कर रहे है। कहा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश भर में सड़को का जाल बिछाया है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद भी प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक जाम का सामना लोगो को करना पड़ता था। वर्तमान सरकार आने के बाद भदोही से प्रयागराज और वाराणसी तक का सफर आसान हो गया है।