दादरा नगर हवेली, लोकसभा सीट का उपचुनाव
बीजेपी ने न सिर्फ़ यह सीट गँवाईं बल्कि उसका मत प्रतिशत क़रीब सात फ़ीसदी कम हो गया है 2019 में उसे क़रीब 41% वोट मिले थे जबकि इस बार 34% ही वोट मिले बाक़ी अन्य दो लोकसभा सीटों पर जहां उपचुनाव हुए, वहाँ भी उसके मत प्रतिशत में कमी आई है।
भले ही मध्यप्रदेश की लोकसभा सीट वह बचा पाने में कामयाब रही है।2019/2014 दोनों लोकसभा चुनावों में बीजेपी को यहाँ 57% वोट मिले थे, इस बार 49% मिले हैं कांग्रेस चुनाव भले ही हार गई लेकिन उसके मत प्रतिशत 38% से बढ़कर 43% तक पहुँच गए हैं।
बीजेपी यह लोकसभा सीट उपचुनाव में बहुत थोड़े मतों से हारी लेकिन जब इसका तुलनात्मक वोट शेयर देखते हैं तो यह बड़े परिवर्तन का संकेत देती मिल रही है। 2019 में बीजेपी ने 69% वोटशेयर हासिल किया था जो क़रीब 20% घटकर 48% रह गया है।