*लखनऊ कार्निवाल* के आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बुलाई एक महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ। ईट राइट मेला लखनऊ कार्निवाल के आयोजन के सम्बंध में जिलाधिकारी ने बुलाई एक महत्वपूर्ण बैठक, आगामी 5 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक गोमती रिवर फ्रंट गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित होगा। लखनऊ कार्निवाल योग एन्ड एरोबिक्स प्रशिक्षण, स्वास्थ्य शिविर, कोविड 19 वैक्सिनेशन शिविर, कला, परिचर्चा, चित्रकारी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बेकरी कूकरी संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे। ईट राइट मेला *लखनऊ कार्निवाल* का शुभारम्भ एवं फूड कार्ट का वितरण दिनांक 05 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। उक्त मेले में मुख्य रूप से निम्न कार्यक्रम संचालित कराये जायेंगे।

◆ *योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण* प्रत्येक दिवस प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक निःशुल्क योगा एवं एरोबिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
◆ *स्वास्थ्य शिविर का आयोजन* प्रत्येक दिवस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व आँखों की जांच का आयोजन किया जाएगा।
◆ *कोविड.19 वेक्सिनेशन शिविर* प्रत्येक दिवस में निःशुल्क वेक्सिनेशन शिविर आयोजित किया जाएगा।
◆ *कार्यशाला, परिचर्चा, कला, चित्रकारी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* प्रत्येक मेले दिवस में 11 से 1 बजे अपरान्ह तक किया जाएगा, जिसमें ईट राईट चैलेन्जए, स्वच्छता, पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण, ट्रैफिक नियमों का पालन, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छ एवं सही खान.पान आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला तथा पेंटिग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
*फॉस्टैक प्रशिक्षण* दिनांक 06 एवं 07 दिसम्बर 2021 के अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर्स द्वारा आम जनमानस को स्वच्छ खान.पान उपलब्ध कराने के लिए फॉस्टैक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
◆ *पैष्टिक, सही एवं स्वच्छ खान.पान एवं प्रतिरोधक क्षमता वर्धक आहार पर परिचर्चा* एस0जी0पी0जी0आई0 एवं के0जी0एम0यू0 के प्रमुख आहार एवं पोषण विशेषज्ञ न्यूट्रीशियन एवं डायटीशियन द्वारा सही एवं स्वच्छ, पौष्टिक एवं प्रतिरोधक क्षमता वर्धक खान पान पर परिचर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
◆ *हाईजीन एवं रेटिंग सम्बन्धित कार्यशाला एवं स्ट्रीट फूड वेंडर का प्रशिक्षण* जनपद के प्रमुख संस्थानों की हाईजीन रेटिंग कराकर उन्हे ईट राईट कैम्पस के रूप में विकसित करने हेतु कार्यशाला का आयोजन दिनांक 07 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 02 से सायं 05 बजे तक किया जाएगा।
◆ *भारत के प्रमुख शेफ द्वारा सुरूचि पूर्ण भोजन पर परिचर्चा एवं गोष्ठी का आयोजन* दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
◆ *बेकरी एवं कुकरी संगोष्ठी* प्रमुख प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को समय अपरान्ह 2 से सायं 5 बजे तक बेकरी एवं कुकिंग आदि विषयों पर परिचर्चा की जाएगी व उनका प्रदर्शन भी मौके पर किया जाएगा।
◆ *सांस्कृतिक कार्यक्रम* प्रत्येक मेला दिवस में समय सांय 7 से 9 बजे तक किया जाएगा। जिसमें दिनांक 05 दिसम्बर को भजन संध्या, 06 दिसम्बर को शास्त्रीय संगीत, 07 दिसम्बर को गजल गायन, 08 दिसम्बर को बैण्ड प्रस्तुति, 09 दिसम्बर को लोकगीत संध्या तथा 10 दिसम्बर 2021 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
◆ *सम्मान समारोह कार्यक्रम* ईट राइट मेला *लखनऊ कार्निवाल* के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन दिवस दिनांक.11 दिसम्बर 2021 को सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमंत्रित सदस्यों को भारतीय सविंधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलायी गयी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव