कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु मोबाइल बेस एप्लीकेशन किया जा रहा है तैयार

लखनऊ। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/अधिशासी निदेशक एस0सी0वी0टी0 हरिकेश चौरसिया ने बताया कि गुड गर्वेनंस (सुशासन) सरकार व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में एस0सी0वी0टी के फील्ड व निदेशालय में कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, उनके कार्य में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता लाने के लिए एक मोबाइल बेस एप्लीकेशन तैयार कराया जा रहा है।
 
यह ऐप एस0सी0वी0टी0 अटेंडेंस के नाम से होगा। चौरसिया ने बताया कि प्रथम चरण में फील्ड व निदेशालय में काम कर रहे 100 के करीब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की एप्लीकेशन के माध्यम से मॉनीटरिंग की जायेगी। इस ऐप में एडमिन कार्यालयाध्यक्ष होगें तथा निदेशालय स्तर पर संयुक्त निदेशक, सुपर एडमिन होगें। उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से कार्यालयाध्यक्ष अपने स्तर पर चैट बॉक्स के माध्यम से कर्मचारियों से सम्पर्क कर सकेगा तथा यूजर/कर्मचारी भी कार्यालयाध्यक्ष से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस ऐप का 15 से 30 दिन के मध्य ट्रायल कराकर इसका अनुपालन पूर्णरूप से सुनिश्चित कराया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव