आज लखनऊ पहुंचें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज से यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे सीएम आवास पर यूपी डिफेंस इंस्ट्रियल कॉरिडोर की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल होंगे। बैठक में डिफेंस सेक्टर से जुड़े प्रमुख उद्यमियों और निवेशकों व कई अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होंगे।
वहीं लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि राजनाथ सिंह सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे 05, कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचने के बाद सुबह 10 बजे वह उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में शामिल होंगे। दोपहर में राजनाथ सिंह बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी जाएंगे। यहां वह 4.00 बजे पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शाम 5.05 बजे वह सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी पहुंचेगे और 05.30 बजे “द सेंट्रम” का उद्घाटन करेंगे। शाम 06: 20 पर राजनाश सिंह दिलकुशा आवास के लिए वापसी करेंगे और वहां रुकेंगे।
शनिवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री कानपुर रोड स्थित पीटीसी उद्योग परिसर में आयोजित होने वाले उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद वह ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन रविवार को राजनाथ सिंह तेलीबाग में अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। अपने तीन दिवसीय दौरे में वह ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल होंगे। उनके रविवार शाम 04:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने की उम्मीद है।