पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से दूर होगा पूर्वांचल का पिछड़ापन- स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का अभिनंदन एवं निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने पूर्वांचलवासियों के उज्जल भविष्य का द्वार खोल दिया है।

सिंह ने कहा कि जिस पूर्वांचल को पूर्व की सरकारों ने हमेशा उपेक्षित रखा आज प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर उसके विकास का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे न सिर्फ पूर्वांचल को प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ सीधे जोड़ेगा बल्कि इसके शुरू होने से पूर्वांचल का पिछड़ापन दूर होगा, रोज़गार के नये अवसर सृजित होंगे और आर्थिक उन्नति का नया अध्ययाय भी लिखा जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में खासकर पूर्वांचल में माफियाराज को बढ़ावा, संरक्षण व पोषित करने वालों को तकलीफ हो रही है। आज जो घड़ियाली आंसू बहाने का नाटक कर रहे हैं वे तब कहां थे जब पूर्वांचल में हर वर्ष दिमागी बुखार से मासूम बच्चे तड़प-तड़प कर जान दे रहे थे। वे तब कहां थे जब चीनी मिले बेचीं जा रही थी और खाद के कारखाने बंद किये जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए उनको प्रदेश और यहां के लोगों की चिंता नहीं थी, तब वे सैफई में नाच-गाने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि यही कारण था जिसकी वजह से प्रदेश की जनता ने उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंका और उन्हें दोबारा मौका न देने का संकल्प ले लिया है। सिंह ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को फीते और कैंची की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से सपा प्रमुख डबल परेशान है। सपा प्रमुख इस सोच में डूबे हुए है कि कैसे 341 किमी. लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बन गया और 1 रू. का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ। यदि वो सत्ता में होते तो 2-लेन एक्सप्रेस-वे बनाते और बाकी 4-लेन का पैसा अपनी तिजोरी में भर लेते। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने से पूर्वांचल की रफ्तार को और गति मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि असलियत में अखिलेश यादव हताश और निराश है और कोई बड़ी बात नहीं कि इसी हताशा और निराशा में कल वे प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण करने का भी दावा करने लगें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव