खूब बही काव्य की रसधारा
सीतापुर। अन्नपूर्णा साहित्य संगम की साप्ताहिक काव्य गोष्ठी संस्थान संरक्षिका पुष्पा अवस्थी की अध्यक्षता में जेल रोड स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुई। जिसका संचालन यासीन इब्ने उमर ने किया। जी०एल० गांधी की वाणी वंदना से आरंभ हुई काव्य गोष्ठी में शहर व अन्य स्थानों से उपस्थित हुए कवि/कवियित्रियों व शायरों ने अनेक विषयों एंव मुद्दों पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं तथा अन्य लोगों की रचनाओं का आनंद लिया।
पुष्पा अवस्थी, महफूज रेहमानी, ए०के० मिश्र, यासीन इब्ने उमर, के०पी० मिश्र, ए० पी० गौतम, जी० एल० गांधी, लक्ष्मी वर्मा, नफीस सीतापुरी, सुनीता यादव, सुमन मिश्रा, राजकुमार श्रीवास्तव, रिया गुप्ता, रौनक सीतापुरी, रियाज़ सीतापुरी, राज बहादुर वर्मा, सुधांशु त्रिवेदी व बृजेंद्र कुमार आदि ने रचना पाठ किया। इस अवसर पर संगम की गोष्ठी में पहली बार पधारीं रिया गुप्ता को संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के साथ-साथ कवित्री लक्ष्मी वर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया और अध्यक्ष द्वारा उन्हें भी शुभकामनाओं सहित स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अभय श्रीवास्तव, यासीन इब्ने उमर व लक्ष्मण मौर्य का विशेष सहयोग रहा।