जीवन जीने की भव्यतम कल्पना का साकार रूप है 'गीता'

 
जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो गीता ने स्पर्श ना किया हो, जीवन की ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान गीता से न प्राप्त किया जा सकेजीवन जीने की भव्यतम कल्पना का साकार रूप है गीतागीता अर्जुन के समक्ष अवश्य गाई गई मगर इसका उद्देश्य बहुत दूर गामी था।
 
गीता गाई गई ताकि हम जी सकें लाभ-हानि में, सुख-दुःख में और सम-विषम परिस्थितियों में भी प्रसन्न रह सकें गीता ने कर्म के अति रहस्यमय सिद्धान्त को स्पष्ट करते हुये कहा कि भावना की शुद्धि ही कर्म की शुद्धि है महत्वपूर्ण ये नहीं कि आप क्या करते हैं अपितु यह है कि किस भाव से करते हैं।
 
आज आदमी जीवन की बहुत सी समस्याओं से पीड़ित है जिनके पास सुख साधन है वो दुखी और जिनके पास नहीं है वो भी दुखी यद्यपि यहाँ हर मर्ज की दवा है मगर समस्या यहाँ पर आती है कि मर्ज क्या है गीता रोग भी बताती है और दवा भी बताती है आपका विषाद, प्रसाद बन जाये यही तो गीता की सीख है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव