श्रावस्ती मे माइनर कटने से खेत हुआ जलमग्न
श्रावस्ती। जनपद में पानी ने किसानों पर एक बार फिर कहर बरपाया है लेकिन यह बार यह आफत दैवीय नही बल्कि इंसानी है। दरअसल खेतों की सिंचाई के लिए कल नहर में पानी डाला गया था।
पानी के तेज बहाव के चलते नहर से जुड़ी माइनर हुसैनपुर खुरुहरी के पास कट गई। जिससे किसानों के गेहूं लगे खेत मे पानी भर गया। सैकड़ो बीघे खेत जलमग्न हो गए। जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। वहीं प्रशासन द्वारा भी अब तक कोई ध्यान नही दिया गया है।