प्रताप चन्द्रा को मान्यवर कांशीराम कालोनी संघर्ष समिति करेगी सम्मानित
लखनऊ| जनहित में संघर्षरत राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा गत 7 वर्षों से मान्यवर कांशीराम कालोनीवासियों के मूलभूत
सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाईट आदि के लिए लगातार सड़कों और अदालतों में
संघर्ष करके मुहैया कराते रहे है|
कालोनियों हेतु संघर्षरत प्रताप चन्द्रा को सम्मानित
करने हेतु रविवार 19 दिसंबर को दोपहर 2 बजे लखनऊ स्थित सदरौना स्कूल ग्राउंड में भव्य सम्मान
समारोह का आयोजन किया है जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहेंगे और सम्मानित करेंगे| अतः आपसे सादर अनुरोध है कि कृपया उक्त कार्यक्रम हेतु पत्रकार
बंधू और छायाकार बंधू को भेजने की कृपा करें, आपके सदैव आभारी रहेंगे|