दो दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का डीएम ने किया समापन

श्रावस्ती। जनपद के भिनगा जूनियर हाईस्कूल मैदान में चल रहे दो दिवसीय जनपद स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा प्रकाश रही। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने मां सरस्वती के चित्रपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के स्वागत में स्कूली बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी व बेशिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान ने खेल कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
 
वहीं खेल मैदान में सुबह से ही विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गए जिसमें खो खो प्रतियोगिता, लंबी दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक, आदि खेल कूद सम्पन्न किये गए। जिले के पांचो ब्लॉकों से आये हुए बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वही जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेल कूद बहुत ही आवश्यक है और इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। इस दौरान हजारों की स्कूली बच्चे तथा शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव