'जन समाज सेवा संस्था' द्वारा जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए कंबल
लखनऊ। दिनांक 8 /12 /2021 को सरस्वती पार्क मालवीय नगर लखनऊ में मानवता व धर्मरक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले सिख धर्म के नौवे गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए कंबल
जन समाज सेवा संस्था निरंतर अपने निजी स्रोतों द्वारा समाज कल्याण, समाज सेवा के कार्य निस्वार्थ कर रही है।
संस्था के अध्यक्ष रनजीत सिंह ने इस अवसर पर संस्था से जुड़े सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हर व्यक्ति जीवन में अपने एवं अपने परिवार के लिए जी रहा है। यह सामान्य है लेकिन जो व्यक्ति दूसरों की खुशी, दूसरों के सुख, दूसरों के मान सम्मान के लिए जीता है। वह व्यक्ति संसार में उच्च स्थान एवं सब के दिलों पर राज करता है। किसी को खुश रखने का मौका मिले तो छोड़िये मत, फरिश्ते होते हैं वो लोग, जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं।
ईश्वर ने कुछ लोगों पर ही अपनी अपार कृपा की है। कि वह जीवन में औरों के काम आते हैं, हम सभी का फर्ज है कि हम लोग भी जीवन में दूसरों के लिए कुछ करे जिससे समाज जातिवाद से ऊपर उठ कर प्रेम, एकता,भाईचारे के सूत्र में बंधा रहे इस कार्यक्रम में निरंजन सिंह जौहरी, सुनील अग्रवाल, नीरज कुमार श्रीवास्तव, अनेक सिंह, रंजीत सिंह, मनरीत सिंह, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह, जसवीर कौर, अमर सिंह, हरमिंदर सिंह, युतिका, रेखा, ज्ञानी कुलदीप सिंह, उपस्थित थे।