भाजपा सरकार में पता नहीं कौन सा लीकेज है जो बंद नहीं हो रहा है- अखिलेश यादव

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई को यह सरकार रोक नहीं रही है। आज किसान नौजवान सभी दुःखी है। रोटी-रोजगार का कोई इंतजाम नहीं है। इस सरकार में सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार में पता नहीं कौन सा लीकेज है जो बंद नहीं हो रहा है। परीक्षाएं लगातार रद्द हो रही है। समाजवादी सरकार आने पर हम बेहतर इंतजाम करेंगे। नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिलेगा। कोई भी परीक्षा रद्द नहीं होगी। किसान को खाद के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। उनके लिए नई योजनाएं लाएंगे। उम्मीद से ज्यादा बिजली में राहत मिलेगी। भूख से निजात दिलाएंगे। बुन्देलखण्ड की किस्मत बदलेगी।
 
समाजवादी विजय रथ यात्रा के पांचवे चरण के दूसरे दिन बुन्देलखंड के ललितपुर के गिन्नौट बाग में आज विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुन्देलखण्ड की जनता को धोखा दिया है। नीति आयोग के अनुसार सबसे ज्यादा गरीबी यहां है। बीजेपी ने साढ़े चार साल में जनता को बहुत दुःख और तकलीफ दिया है। यादव ने कहा कि सपा सरकार के समय हमने गरीबों के लिए समाजवादी खाद्य पैकेट का इंतजाम किया था। तालाब खुदवाए थे। नौजवानों को लैपटॉप बांटे थे। राहत पैकेट में आटा, चावल, आलू, नमक, घी मिल्क पाउडर दिया गया था। भाजपा मिली-जुली संस्कृति खत्म करने पर तुली है। जाति-धर्म के नाम पर उत्तर प्रदेश को पीछे कर दिया है। अब भाजपा की कोई चाल नहीं चलने वाली है। इनके जुमले भी नहीं चलेंगे। यादव ने कहा कि कोरोना काल में हमारे गरीब और मजदूर अपने घरों को जाने के लिए पैदल चलने पर मजबूर हुए। भाजपा सरकार ने राज्य की सीमाओं को बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया। ऐसा अन्याय और अत्याचार बंटवारे के समय भी नहीं हुआ था। सरकार के पास सब कुछ था लेकिन कोई मदद नहीं की। हमारी सरकार होती तो हम बस और गाडियों से उन्हें घर भिजवाने का इंतजाम करते। अपने लोगों को पैदल नहीं चलना पड़ता।
 
अखिलेश यादव ने कहा कि ललितपुर में एक गर्भवती को पैदल चलना पड़ा और बेटी पैदा हुई। उसकी भी मदद सरकार ने नहीं की सिर्फ समाजवादियों ने की। इसी तरह कोरोना काल में जिन भी मजदूरों की मृत्यु हुई समाजवादियों ने उनकी मदद की। यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग परिवारवाद की बात करते हैं लेकिन वे परिवार का दुःख और तकलीफ नहीं समझते। परिवार का दुःख परिवार वाले ही समझ सकते हैं जिनके परिवार नहीं है वे दूसरों के दुःख, तकलीफ और संवेदना नहीं जानते हैं। यादव ने कहा कि ये जो मुख्यमंत्री हैं वे योगी नहीं लगते हैं। योगी वह होता है जो दूसरे के दुःख को अपना दुःख समझता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जो भी फैसले है वह जनविरोधी है। बीजेपी ने जितने फैसले किये उसके बाद जनता को लाइन में लगना पड़ा। नोटबंदी के समय, कोरोना में दवा इलाज के लिए और अब किसानों को खाद के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों को बहुत तकलीफ दी है। किसानों पर तीन काले कृषि कानून जबरन लाद दिया था। उसका विरोध करने वाले हमारे किसानों को इस सरकार ने जीप से कुचलवा दिया।
 
यादव ने कहा कि यूपी और केन्द्र की सरकार से बाहर जायेगी तभी किसानों को न्याय मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों के लिए नई योजनाएं लाएंगे। मंडियां बनाएंगे, समय पर खाद-बीज का इंतजाम करेंगे। बुन्देलखण्ड में पानी की व्यवस्था करेंगे जिससे किसान दो फसलें ले सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए। योग्य सरकार होगी तो पढ़ाई और रोजगार का अच्छा इंतजाम होगा। ये नाम बदलने वाली और रंग बदलने वाली सरकार है। ये झूठे वादे तो करते ही हैं विज्ञापनों में भी झूठ बोलते हैं। नाम बदलते है और काम की चोरी करते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि कागजी पिछड़े लोग जातीय जनगणना नहीं कराएंगे। जातीय जनगणना कराएंगे तो उनकी पोल खुल जाएगी। गरीबों और पिछड़ों को भागीदारी देनी पड़ेगी। यादव ने कहा कि यह नई सपा है। यहां सबके हक और सम्मान की बात होती है। सपा सरकार ने बुन्देलखण्ड में सोलर प्लांट और बिजली के प्लांट लगवाए, बिजली का उत्पादन बढ़ाया। लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी यूनिट बिजली नई नहीं बनायी लेकिन हमारे गरीबों और किसानों को बिजली महंगी मिल रही है। ये मुख्यमंत्री तो ऐसे है जो बिजली प्लांट का नाम तक नहीं ले सकते। यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों, गरीबों को बिजली के बिल में उम्मीद से ज्यादा राहत देंगे। लोगों का जोश और उत्साह बता रहा है कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। समाजवादी लोग प्रचंड बहुमत से सरकार में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी योग्य सरकार देंगे। इस अवसर पर स्थानीय लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए गए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव