संदिग्ध हालात में खेत मे मिला युवक का शव
श्रावस्ती। जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमा गांव के पश्चिम खेत मे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। सुबह खेत को निकले किसानों ने शव को देखा तो सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर सीओ इकौना पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे है। युवक की शिनाख्त विजय कुमार पुत्र सुंदरलाल के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। युवक के मौत के कारणों का अब तक पता नही लग सका है। हालांकि युवक के शरीर पर मारपीट व चोट के निशान हैं। बताया जाता है कि मृतक अभी एक पखवारा पूर्व ही जेल से छूटकर आया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी।