बम से उड़ाने की धमकी के बाद छावनी में बदली अयोध्या
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दिए
जाने की अफवाह फैलने के बाद पूरी अयोध्या की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया
धार्मिक नगरी में प्रवेश होने वाले सभी मार्गों पर आने जाने वाले लोगों की
जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। तो वही राम जन्मभूमि परिसर से सटे
क्षेत्रों की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही पूरे अयोध्या की
सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ और एटीएस की टीम तैनात की गई है।
राम
जन्मभूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा
है तो इस बीच 6 दिसंबर की तारीख भी नजदीक है। इस दिन 1992 में राम
जन्मभूमि परिसर में विवादित ढांचा को गिराए जाने की घटना हुई थी जिसके बाद
से अयोध्या आतंकी निशाने पर है। तो वहीं आज डायल 112 पर अयोध्या में हमले
की इनपुट होने की सूचना मिली है। जिसको लेकर अयोध्या के सभी प्रवेश मार्ग
पर सुरक्षा बढ़ा दिया गया तो वही रामकोट क्षेत्र की सुरक्षा भी सख्त कर दी
गई है परिसर आने-जाने वालों पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं तो वही
सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। साथ ही राम जन्मभूमि परिसर से
सटे सभी क्षेत्र में तलासी की जा रही है। और एटीएस व सीआरपीएफ के जवान
अयोध्या में भ्रमण कर रहे हैं।
अयोध्या के क्षेत्राधिकारी आरके चतुर्वेदी ने
जानकारी दी है कि राम जन्मभूमि परिसर अति संवेदनशील है और मेले में भी
सुरक्षा लगे रहे यलो जोन व रेड जोन में एटीएस लगी रही उसी क्रम में जो
ड्रिल होती है उस के थ्रू अभी बीच में हम लोग चेकिंग का कार्य करते हैं
जिससे कोई भी संदिग्ध हो जो अपने आप को छुपा रहा हूं और जिसकव लगता हो कि
हम निष्क्रिय पड़े हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए चेकिंग कराई जा रही है। वह
इनपुट की जानकारी को लेकर बताया कि व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के थ्रू
इनपुट आते रहते हैं और जो इनपुट आए हैं उनकी जांच करा रहे हैं। कि इसमें
क्या सत्यता है।