पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर लखनऊ व काशी वारियर वाराणसी के मध्य खेला गया क्रिकेट मैच
लखनऊ। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया कि रविवार को पीडब्ल्यूडी स्टाइकर लखनऊ व काशी वैरियर वाराणसी की टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर काशी बैरियर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिए। पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर लखनऊ की टीम में अंशुमान यादव ने 51 राहुल सिंह ने 27 कुलदीप ने 9 बोलों पर 25 रन की पारी खेलते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान में 167 रन का स्कोर खड़ा किया गया, जिसके जवाब में काशी वरियर वाराणसी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।
काशी की टीम से सनी द्वारा शानदार 58 रन की पारी खेली गई, वह 4 विकेट भी प्राप्त किए गए परंतु, उनकी यह मेहनत काम नहीं आई। पी डब्लू डी स्ट्राइकर लखनऊ ने टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम दर्ज की अंशुमन यादव को मैन आफ द मैच चुना गया। प्रेजेन्टेशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि श्री पदमनभ त्रिवेदी पीडब्ल्यूडी उत्तर प्रदेश खंडीय कार्यालय के प्रांतीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राजीव श्रीवास्तव द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की गई। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का आयोजन सेठ आनंदराम जयपुरिया आलमबाग लखनऊ के स्टेडियम मे किया गया जिसमें प्रदेश भर से 12 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।