बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से पावन हुई मोक्षदायिनी काशी
विश्व की पुरातन नगरी आध्यात्मिक ऊर्जा के अक्षय स्रोत, बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से पावन हुई मोक्षदायिनी काशी जिसकी आत्मा पुरातन किन्तु काया नवीनतम
आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है
प्राचीन काल की भांति बाबा के धाम से ही माँ गंगा के दर्शन कर सकेंगे।