हैंडबाॅल प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय विजेता
अयोध्या। डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह निर्देश पर परिसर में गुरूवार को आवंटित अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ दीक्षा भवन के मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ0 आशीष प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी व आयोजन सचिव डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी और निर्णायक शिव करन सिंह, डॉ0 राजेश सिंह मंच पर उपस्थित रहे।
अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में रमाबाई राजकीय महिला पीजी कॉलेज और शिव सावित्री महाविद्यालय के मध्य मैच में शिव सावित्री महाविद्यालय 10-3 से विजयी रहा। दूसरे मुकाबले में अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर अयोध्या और देव इंद्रावती महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें आवासीय परिसर अवध विश्वविद्यालय ने देव इंद्रावती महाविद्यालय को 14-10 से हराकर विजेता बनी। वहीं तीसरे मुकाबले में शिव सावित्री और नंदिनी नगर महाविद्यालय के मध्य शानदार मैच हुआ जिसमें नंदिनी नगर 12-8 से विजयी रही। फाइनल मुकाबले में अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम ने नंदिनी नगर महाविद्यालय को 17-10 से हराकर अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम बनी।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि सभी को अपने बेसिक कांसेप्ट बेहतर करने चाहिये। बिना बेसिक कांसेप्ट और मनोयोग को समझे बिना हम अपने जीवन में बेहतर नही कर सकते।
उन्होंने कहा कि जीवन मे खिलाड़ियों की सोच का पॉजिटिव होना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से दिन प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ी बनाने में खेल प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इनके प्रति सम्मान बनाये रखे। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कार्य को मन से करना चाहिए। उसमें सफलता मिलनी सुनिश्चित है। स्वागत भाषण में प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां के खिलाड़ी हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। हम आशा करते है कि नार्थ जोन और आॅल इंडिया में बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और समापन सत्र में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, विशिष्ट अतिथि सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ0 आशीष प्रताप सिंह, डॉ0 हेमंत सिंह, डॉ0 विनय कुमार सिंह, डॉ0 अमूल कुमार सिंह, डॉ0 प्रभात कुमार सिंह और डॉ0 सुरेंद्र मिश्रा उपस्थिति में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पदक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। विभाग की छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया। अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षा संस्थान के शिक्षक डॉ0 अर्जुन सिंह ने किया। पर्यवेक्षक की भूमिका डॉ0 राजेश सिंह और शिव करन सिंह निभाई।