लाइन जोड़ते वक्त विद्दुतकर्मी की झुलसकर मौत

श्रावस्ती। जनपद में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गिलौला थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव में बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन जोड़ते वक्त संविदा विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत हो गयी। जानकरी के मुताबिक गिलौला के तिलकपुर निवासी विद्दुत संविदाकर्मी सतीश कुमार करंट लगने के बाद पोल से झुलसकर नीचे गिर गया जिसके बाद आस पास के लोग काफी देर तक एम्बुलेंस को फोन लगाते रहे लेकिन फोन नही लगा।
 
थक हारकर परिजन घायल विद्युतकर्मी को ठेलिया पर लादकर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पावर हाउस पर फोन कर के लाइन बन्द करा दी गयी थी लेकिन पोल पर चढ़कर तार जोड़ते समय विभाग ने बिना किसी सूचना के लाइन को चालू कर दिया जिससे विद्युतकर्मी की झुलस कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव