सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रभारी दिनेश कुमार सिंह का हुआ असमायिक निधन

लखनऊ। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह का गत दिवस की रात्रि उनके गोमतीनगर स्थित निवास पर असमायिक निधन हो गया है। दिनेश सिंह, मीडिया सेल, गृह विभाग में प्रभारी मीडिया सेल का उत्तरदायित्व निर्वहन कर रहे थे।
 
उनका अंतिम संस्कार बैकुण्ठ धाम में सम्पन्न हुआ जिसमे अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी के अलावा बड़ी संख्या में उनके विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा परिजन आदि उपस्थित रहे। लोक भवन स्थित गृह विभाग के कमाण्ड सेण्टर में आज अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव, गृह बी0डी0 पाल्सन एवं तरूण गाबा तथा गृह विभाग के अधिरकारियों व कर्मचारियों की ओर से उन्हे भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी एवं उनकी आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया। सिंह अपने पीछे पत्नी व एक पुत्र को छोड़ गये है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव