मिशन शक्ति अभियान के तहत अपराधियों को सजा दिलाये जाने के प्रयासो में आये सार्थक नतीजे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं न्याय हेतु तीन चरणों में चलाये गयेे प्रदेश व्यापी मिशन शक्ति अभियान के तहत 17 अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक में अपराधियों को सजा दिलाये जाने के सार्थक नतीजे सामने आये है।
 
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त अवधि में अभियोजन विभाग ने प्रभावी पैरवी के माध्यम से कुल 31 अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है। अवस्थी ने बताया कि उक्त अवधि में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चल रहें मुकदमों में अभियोजन विभाग द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 995 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है।
 
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के दौरान विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों में 1315 अभियुक्तों को 10 वर्ष एवं 10 वर्ष से अधिक की सजा कराने मेें सफलता मिली है। इसी प्रकार 2553 अभियुक्तों को 10 वर्ष से कम की सजा भी दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त 503 अभियुक्तों को जुर्माने से दण्डित कराया गया साथ ही 18681 अभियुक्तों की जमानतें खारिज करायी गयी है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव