रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का सत्यापन करा लें जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले 3-4
दिनों से शीतलहर का प्रकोप प्रारंभ हो चुका है, रैन बसेरों की स्थापना,
कम्बल व अलाव आदि के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि काफी पहले ही उपलब्ध
कराई जा चुकी है।
सभी जिलाधिकारी रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का एक बार
निरीक्षण अवश्य करा लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी व्यक्ति सड़क
अथवा खुले में सोता हुए न मिले। उन्होंने कहा कि गरीबों को कम्बल वितरण तथा
सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की भी तत्काल व्यवस्था की जाये।